घरों में सफाई का काम करने वाली युवती के साथ रंग-रोगन के ठेकेदार ने किया दुष्कर्म
पलवल । न्यू कालोनी में रंग-रोगन करने वाले ठेकेदार द्वारा घरों में सफाई का काम करने वाली 25 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यही नहीं युवती के विरोध करने पर आरोपी ने अपने आप को कुंवारे होने का हवाले देते हुए शादी का आश्वासन भी दिया। युवती के गर्भवती होने के बाद आरोपी अपने वादे से मुकर दिया। शनिवार को महिला पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई मुन्नी के मुताबिक न्यू कालोनी स्थित एक मकान में झाडू-पोंछा का काम करने वाले एक युवती ने शिकायत दी है कि उसके साथ रंग-रोगन करने वाले ठेकेदार रामनगर निवासी सतबीर ने दुष्कर्म किया है। एक दिन सतबीर ने पीडि़ता को बाल्टी देने के बहाने छत पर बुलाया और जबरन रेप किया। पीडि़ता ने जब विरोध किया तो सतबीर ने कहा कि वह कुंवारा है और उससे शादी कर लेगा। जिसके कुछ दिन बाद पीडि़ता अपनी मौसी के घर दिल्ली चली गई। सतबीर दिल्ली भी आ गया और पीडि़ता को डरा-धमका कर वृंदावन ले गया जहां पर दो-तीन दिन रखा और वहां पर संबंध बनाए। उसके बाद सतबीर पीडि़ता को पलवल ले आया और किराये का मकान लेकर यहां पर रखा तथा यहां भी सतबीर ने पीडि़ता के साथ संबंध बनाए। इसी दौरान पीडि़ता तीन महिने की गर्भवती हो गई। पीडि़ता को जब गर्भवती होने का पता चला तो उसने सतबीर से शादी करने की बात कही, लेकिन सतबीर अपने वायदे से मुकर गया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।