1857 की क्रांति के शहीदों को मिलेगा सम्मान : अनिल विज

चंडीगढ़ । अंबाला छावनी जीटी रोड पर लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला शहीदी स्मारक 1857 की क्रांति के सभी अनजाने शहीदों की गौरव गाथा दिखाएगा। यह बात स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को शहीदी स्मारक स्थल का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कही। मंत्री अनिल विज ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि कार्य स्थल पर दिन-रात काम चलाया जाए ताकि निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सके। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि यह शहीदी स्मारक अम्बाला-दिल्ली मार्ग पर 22 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है जिसका कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने बताया  कि देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत 1857 में मेरठ से पहले अम्बाला छावनी में सैनिकों की बगावत से हुई थी, लेकिन इतिहास मे इसे स्थान नहीं मिला। इतिहास के इस महत्व को ध्यान में रखते हुए मंत्री अनिल विज की मांग पर हरियाणा सरकार द्वारा अम्बाला छावनी में 1857 के शहीदों एवं देशभक्तों की स्मृति में भव्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहीदी स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया।
65 मीटर उंचा टावर बनाया जाएगाविज ने बताया कि क्रांति के दौरान एक-दूसरे स्थल तक संदेश का माध्यम बनने वाले कमल के फूल और रोटी का लगभग 65 मीटर उंचा टावर बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां पर 70 फुट उंचाई के विशाल और आकर्षक शहीदी स्मारक के साथ-साथ 20-20 फुट ऊंचाई की दो दीवारें बनाई जाएंगी। जिन पर 1857 की क्रांति के योद्धाओं का उल्लेख किया जायेगा। इस स्मारक में विकसित किए जाने वाले 6 लॉन में 1857 की क्रांति के विवरणों का उल्लेख होगा तथा अम्बाला के इतिहास तथा 1857 की क्रांति में हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित म्यूजियम भी बनाया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.