टांडा फायरिंग रेंज में 28 और 29 जून को होगी फायरिंग
धर्मशाला । टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में 28 तथा 29 जून को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक सेना की 7009-ईएमई यूनिट द्वारा फायरिंग निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त कांगड़ा एस.के. पराशर ने बताया कि इस अवधि के दौरान कोहाला,कच्छयारी, खोली तथा घुरकड़ी एवं अन्य साथ लगती पंचायतों के लोगों से इस क्षेत्र में न जाने और अपने बच्चों को भी न भेजने की अपील की है। उन्होंने इन क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों से भी लोगों को इस बारे अधिक से अधिक जानकारी देने की अपील की है।