सरकार का बड़ा ऐलान, अब एक ही राशन कार्ड पर देशभर में उपभोक्ता को मिलेगा राशन
नई दिल्ली। मोदी सरकार के मंत्री भी एक्शन में दिख रहे हैं। सरकार अब उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए ‘एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड’ योजना शुरू करने जा रही है। दरअसल राशन कार्ड को आधार नम्बर से जोड़ने से इस सिस्टम में हो रही चोरी और धांधली को रोकने में बहुत हद तक सफलता मिली है।
‘एक राष्ट्र–एक राशन कार्ड’ योजना से उपभोक्ता का फायदा :सरकार की प्रस्तावित ‘एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड’ योजना से उपभोक्ता किसी दूसरे राज्य के किसी भी राशन की दुकान से रियायती दरों पर अनाज उठा सकता है। इस सुविधा से रोजी-रोटी और नौकरियों के लिए शहरों की ओर पलायन करने वाले उपभोक्ताओं को बहुत फायदा मिल सकेगा।
राशन दुकानदारों की मनमानी और चोरी रोकने में मदद : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्त मंत्रालय ने देश के सभी खाद्य सचिवों की एक बैठक गुरुवार को दिल्ली में बुलाई थी। इस बैठक में केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के हितों के लिए हर संभव कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को लाने से उपभोक्ताओं को किसी एक दुकान से बांध कर नहीं रखा जा सकता है। इसके साथ ही राशन दुकानदारों की मनमानी और चोरी को रोकने करने में भी मदद मिलेगी।