पेड़ से लटका मिला 40 वर्षीय महिला का शव
गोपेश्वर । चमोली जिले के देवाल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्ला में शुक्रवार को एक 40 वर्षीय महिला का पेड़ से लटका हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम पंचायत मल्ला निवासी लीला देवी(40) पत्नी केदार दत्त शुक्रवार सुबह जंगल से घास लाने के लिए घर से निकली। लेकिन जब दोपहर तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान घर से करीब ढाई सौ मीटर दूर जंगल में एक बांज के पेड़ पर लीला का लटका हुआ शव मिला। घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी गई। राजस्व उपनिरीक्षक मंदोली प्रमोद नेगी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सीएससी कर्णप्रयाग भिजवाया।
राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि पृथ्म दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।