नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपित गिरफ्तार

शिमला। शिमला में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म की दो अलग-अलग घटनाएं प्रकाश में आई हैं। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहली घटना में चौपाल उपमंडल के नेरवा इलाके में आरोपित ने 11 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान नेरवा के भरानू गांव निवासी दौलत राम के रूप में हुई।मामले के अनुसार पीड़िता गांव के रास्ते से जब अकेली घर जा रही थी तब आरोपित ने उसका रास्ता रोका और जबरदस्ती करने लगा। इसी दौरान बच्ची की चीख सुनकर लोगों ने उसे बचाया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी घटना कोटखाई थाना क्षेत्र की है, यहां बुधवार रात 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और देर रात आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित का नाम प्रेम बहादुर है। वह नेपाली मूल का है और वर्तमान में कोटखाई के प्रगतिनगर में रह रहा है।
गुरुवार की सुबह जिला पुलिस अधीक्षक ओमा पति जंबाल ने बताया कि दोनों घटनाओं में आरोपितों पर आईपीसी की धारा-376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। रिमांड पर लेने के लिए दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.