अधिकारी लोगों की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ करना सुनिश्चित करें: राम बिलास शर्मा

भिवानी। प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर कार्य करते हुए नागरिकों का विश्वास हासिल किया है। लोकसभा चुनाव में मिली रिकार्ड जीत माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों पर मुहर तथा कार्यकत्र्ताओं की कड़ी मेहनत की बदौलत मिली है। अधिकारी सरकार का आईना होते हंै और लोगों को सरकार से बहुत अपेक्षाएं हैं इसलिए अधिकारी लोगों की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ करना सुनिश्चित करें।
शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए विभिन्न विभागों से संबंधित 13 परिवादों की सुनवाई की जिसमें से 12 परिवादों को मौके पर ही निपटान किया। विवाह समारोह में चोरी से जुड़ी शिकाय में भिवानी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही से मिली सफलता से शिक्षा मंत्री ने पुलिस अधीक्षक गंगाराम की पीठ थपथपाते हुए पूरी पुलिस टीम को सम्मानित करने की सिफारिश की। प्रो. शर्मा ने बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सीवरेज व्यवस्था पर गंभीरता से कार्य करें ताकि बरसाती पानी का जमाव न हो। इसके अलावा पेयजल की समुचित सप्लाई की जाए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान का मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों का अनुसरण आज दूसरे प्रदेश भी कर रहे है। प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार साल के दौरान विकास कार्यों में रिकार्ड स्थापित किए है। बिना भेदभाव के हर क्षेत्र में समान रूप विकास कार्य करवाए गए है। शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा सक्षम की बदौलत अध्यापकों व छात्रों में बेहतर तालमेल स्थापित हुआ है। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए लेपटाप वितरित किए गए है और इसी दिशा में चलते हुुए अगले वर्ष स्कूलों को 100 प्रतिशत सक्षम बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा के विधायक बिशम्बर बाल्मिकी, उपायुक्त सुजान सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, नायब तहसीलदार अजय सैनी, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा, नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव, डीडीपीओ राम सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, सीएमओ डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता, डीएसपी गजेन्द्र सिंह व विरेन्द्र श्योराण, भाजपा के जिलाध्यक्ष नंदराम धानिया, ताराचंद अग्रवाल, रविन्द्र बापौड़ा, सुनील वर्मा नम्बदार, सरोज सिहाग, चुनी लाल स्वामी, कमलेश भोडुका, गोविंद बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश सभ्रवाल, राजेश सांकरोडिय़ा, रामकिशन हालुवास, कमल फौजी, विजय कौशिक, आरके शर्मा सहित समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.