13 लाख लूट की वारदात का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

सिरसा। अनाज मंडी में बीती 24 जुलाई को हुई 13 लाख रुपये के लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक महिला भी शामिल है। डीसपी आर्यन चौधरी एवं सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान राकेश उर्फ राजेश पुत्र शीशपाल निवासी श्यामसुख, रोहित उर्फ राहुल उर्फ लंगड़ा पुत्र चंद्रपाल निवासी मोहल्ला पढींन दरवाजा ओरैया उत्तर प्रदेश, आरोपितों की मददकर्ता लवप्रीत सिंह उर्फ लाभा पुत्र बूटा सिंह एवं हरजीत कौर पत्नी बलकार सिंह निवासी भावदीन के रूप में हुई। पुलिस ने लुटेरों के पास से एक लाख 64 हजार रुपये नकद, एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए।

रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में डबवाली में मौजूद थी। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपितों के मददगार लवप्रीत निवासी झंडा कलां को पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने वारदात का पूरा राज उगल दिया। इसके बाद सीआईए एवं थाना शहर सिरसा की टीम ने वारदात में शामिल दो बदमाशों राकेश एवं रोहित उर्फ लंगड़ा को डिंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपित रोहित लंगड़ा से लूट के 12000 रुपये बरामद किए गए, जबकि राकेश के पास से लूट के एक लाख दो हजार रुपये, एक पिस्तौल तथा तीन कारतूस बरामद किए गए। आरोपितों की पूछताछ के आधार पर मुख्य साजिशकर्ता अमर बहादुर निवासी भावदीन की मां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के 50 हजार रुपये बरामद किए गए। आरोपित लवप्रीत एवं हरजीत कौर को अदालत में पेश कर 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। राकेश और रोहित लंगड़ा ने पूछताछ में बताया कि इस डकैती में वे दोनों, अमर बहादुर उर्फ लंगड़ा निवासी भावदीन, कुलदीप उर्फ अजय उर्फ छोटू निवासी मदनापुर जिला कानोज, मनीष निवासी काजी खेड़ा जिला कानपुर व इस्तियार उर्फ त्यागी निवासी चमनगंज जिला कानपुर शामिल थे। उन्होंने बताया कि आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि शहर की अनाज मंडी की दुकान नंबर-1 के ऊपर बने एक फर्म के दफ्तर में हथियारबंद चार बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर व्यापारी विनोद अग्रवाल एवं दयानंद को बंधक बनाकर लॉकर से 13 लाख रुपयों की नकदी लूट ली थी। पुलिस अधीक्षक डॉ अरुण नेहरा ने वारदात को सुलझाने के लिए चार टीमों का गठन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.