आर्य कन्या उच्च विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित
भिवानी, 31 मार्च । आर्य कन्या उच्च विद्यालय में रविवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय की मुख्याध्यापिका दीपश्री ने विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम और विद्यालय की अन्य गवतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। समिति द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों क ो पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चों ने इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा दर्शकों को बांधे रखा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान प्रेम प्रकाश अग्रवाल, मंत्री विमलेश आर्य, सदस्य वेद प्रकाश उमेद सिंह, मंगत राम, दिनेश गुप्ता, सुभाष आर्य, स्टाफ सदस्य प्रीति यादव, राज कुमारी, मंजु, बबीता मुख्य रूप से उपस्ति रहे।