चंडीगढ़ प्रशासन ने करोड़ों की खाली जमीन पर कूड़ा फेंकने पर लिया संज्ञान

तहसीलदार ने मौके मुआयने के दौरान चंडीगढ़ की जमीन पर किसी के भी अतिक्रमण सहन न करने की कही बात

चंडीगढ़| पिछले काफी समय से पंचकुला प्रशासन को हुकुम जारी करने वाले पार्षद के ससुर के आदेशों से शिवालिक एनक्लेव के रिहायशी इलाके के बिलकुल साथ खाली पड़ी जमीन पर कूड़ा कर्कट गिराया जा रहा था जिसका पता चलते ही चंडीगढ़ निगम सेनेटरी इंस्पेक्टर दविंदर रोहिल्ला ने पंचकुला सेनेटरी इंस्पेक्टर से बातचीत कर मामले को सुलटा लिया लेकिन ठीक उसी समय कूड़े से लदी रेहड़ियां वहीं पर कूड़ा गिराने आ पहुंची जिसे मौके पर मौजूद सेनेटरी इंस्पेक्टर दविंदर रोहिल्ला ने वहां कूड़ा गिराने से मना कर दिया तो रेहड़ी वालों ने कहा कि उन्हें यहां कूड़ा गिराने के लिए कूड़ा उठाने वाली ट्रॉली के इंचार्ज ने ही कहा है| उसी समय जब पंचकुला सेनेटरी चीफ अविनाश सिंगला से बात की गई तो उन्होंने ऐसा करने के आदेश देने वाले पार्षद के ससुर की आदेशों का हवाला देते हुए पोल खोल दी | उस समय हुई पूरी बात निगम के उच्चाधिकारी (आयुक्त आनंदिता मित्रा आईएएस अधिकारी) तक पहुंची तो उन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार डी०पी० पांडे को मौका मुआयना करने के लिए नियुक्त किया |मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तहसीलदार डी०पी० पांडे ने टीम सहित कुछ शिवालिक एनक्लेव वासियों एवं बागवानी विभाग के जेई हरचंद सिंह के साथ खाली जमीन पर विजिट की व कहा कि यह जमीन उनके संज्ञान में है क्योंकि यह चंडीगढ़ के मणिमाजरा की जमीन का ही हिस्सा हैं एवं किसी को कोई हक नहीं है कि इस जमीन को अपना कहे व इस पर अतिक्रमण या कूड़ा कर्कट फेंकने की सोचे | उन्होंने कहा कि जबरन ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी | उन्होंने कहा कि इस जमीन के चारों तरफ तार लगाकर इसमें सभी के आने जाने वालों पर रोक लगाई जाएगी व कानूनी रूप से ऐसा कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखित रूप मे बोर्ड लगाए जायेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.