चंडीगढ़ में फिर हुई कोरोना की एंट्री: लोगों से की गई सतर्क रहने की अपील व एडवाइजरी जारी

चंडीगढ़:~ चंडीगढ़ में फिर से कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद यूटी प्रशासन ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की है |इस एडवाइजरी में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है | यूटी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवायजरी के मुताबिक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को खांसी या जुकाम होने पर नाक और मुंह ढकने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है | इसके अलावा बार-बार हाथ धोने और खांसी, बुखार या जुकाम होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने का आग्रह किया गया है | इसी तरह भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने के भी निर्देश दिए हैं | 1.भीड़भाड़ वाली और बंद जगहों पर मास्क पहनें |
2. डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ रोगियों और उनके परिचारकों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के अंदर मास्क पहनना चाहिए |
3. छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को रूमाल/टिश्यू से ढकें |
4. इस्तेमाल किए गए टिश्यू को इस्तेमाल के तुरंत बाद बंद कूड़ेदान में फेंक दें |
5. बार-बार हाथ धोएं. हाथों को साबुन और पानी से धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें. साफ दिखने पर भी हाथ धोएं |
6. सांस की बीमारियों से पीड़ित होने पर व्यक्तिगत संपर्क सीमित करें |
7. यदि आप बीमार महसूस करते हैं (बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई आदि), तो डॉक्टर को दिखाएँ. डॉक्टर के पास जाते समय अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए मास्क पहनें |
8. ऐसे लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें और कोरोना टेस्ट कराएं |
पिछले 210 दिनों में सबसे ज्यादा मामला 25 मार्च को आया |गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है | कोरोना वायरस के 1890 नए मामले सामने आए, जो पिछले 210 दिनों में सबसे ज्यादा है | अगर पिछले सात दिनों के मामलों की तुलना की जाए तो कोरोना वायरस के मामलों में 78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस दौरान 19 से 29 मौतें हुई हैं | हाल ही में दो दिन में सामने आए कोरोना वायरस के मामले देश में पिछले साल 22 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा थे, जब 1,988 नए मामले दर्ज किए गए थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.