अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

जयपुर । बांसवाड़ा पुलिस ने जिलेभर में चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इसके तहत अरधुना थाना पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो गुजरात से मोटरसाइकिलें चुराकर राजस्थान में बेचा करता था। कुशलकोट गांव से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें (बाइक) भी बरामद की गयी हैं। 
थानाधिकारी गेहरी लाल गूर्जर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित कुशलकोट निवासी कांतिलाल पुत्र रामा थोरी और चौहानमाता निवासी राजेन्द्र उर्फ कालूराम डामोर हैं। बरामद पांच मोटरसाइकिलों में से दो एक ही नंबर और तीन बिना नंबर की हैं। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि चोरी की बाइक को वे 5000 रुपये में बेचते थे। ये मोटरसाइकिलें गुजरात और डूंगरपुर (राजस्थान) से चुराई गयी थीं। कांतिलाल और राजेन्द्र के खिलाफ दुष्कर्म एवं अपहरण के प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.