कलाकारों ने सरकार की योजनाओं के बारे दी जानकारी

सोलन। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अधिकृत अक्षिता लोक सांस्कृतिक दल, पर्वतीय लोक मंच दाड़वा, हिम सांस्कृतिक दल ममलीग, सप्तक कला रंग मंच तथा शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों ने विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण के बारे ग्रामीणों को जागरूक किया।
अक्षिता लोक सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत हिन्नर के गांव कुरगल तथा ग्राम पंचायत चायल, पर्वतीय लोक मंच दाड़वा ने विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत मंढ़ेसर तथा ग्राम पंचायत जाडला, सप्तक कला रंग मंच कण्डाघाट सोलन ने विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत चेवा, शिव शक्ति कला मंच, कुनिहार ने विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत चाखड़ और ग्राम पंचायत पारनु तथा हिम सांस्कृतिक दल ममलीग ने विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत आंजी मातला और ग्राम पंचायत हुड़ग में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे जागरूक किया।
कलाकारों ने ग्रामीणों को अवगत करवाया कि स्वावलम्बन योजना के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदनकर्ताओं को ऋण पर 35 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के आवासहीन लोगों के लिए वर्तमान सरकार द्वारा घरों का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पंचायत चायल की प्रधान उषा शर्मा, ग्राम पंचायत मढ़ेसर की प्रधान नीलम कुमारी, ग्राम पचंायत जाडला की प्रधान अंजुला, ग्राम पंचायत चाखड़ के प्रधान गुरदेई ठाकुर, ग्राम पंचायत पारनू के प्रधान केशव राम, ग्राम पंचायत चेवा के उप प्रधान संजय बंसल, ग्राम पंचायत पारनू के उप प्रधान खेमराज, ग्राम पंचायत चाखड़ की वार्ड पंच निम्मो देवी, ग्राम पंचायत पारनू की वार्ड पंच वीना, ग्राम पंचायत रेवा के वार्ड सदस्य हरीश, मीना, रूपी देवी, तृप्ता, तुलसीराम, सुनीता, प्रवीण सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published.