अखिलेश बोले, ‘प्रधानमंत्री पर 72 घंटे का नहीं बल्कि 72 साल का लगे बैन

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को दिए गए बयान को लेकर उन पर हमला बोला है। अखिलेश ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने देश का भरोसा तोड़ दिया है। उन पर 72 घंटे का नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए। अखिलेश यादव ने आज ट्वीट किया कि विकास पूछ रहा है प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं। अखिलेश ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है। इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हुगली जिले में एक चुनावी रैली में कल कहा था कि जब 23 मई के बाद बंगाल में हर जगह कमल खिल जाएगा, तो दीदी आप देखेंगी कि आपके विधायक भी आपको छोड़ देंगे और भाग जाएंगे। उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर कहा कि आपके विधायकों में से 40 आज भी मेरे संपर्क में हैं। अपने आप को बचाना आपके लिए कठिन होगा। आपने बंगाल के लोगों को धोखा दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.