अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल ने कोरोना से खतरा बताकर मांगी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट को सुनवाई करने का निर्देश दिया
नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट जाने को कहा है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली हाईकोर्ट से मिशेल की याचिका पर सुनवाई करने का निर्देश दिया।
मिशेल ने अपनी याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले में जेल में कैदियों की संख्या कम करने के लिए विचाराधीन और दोषी कैदियों को पेरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया था। मिशेल ने कहा है कि उन्हें कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है। इसलिए उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए।
पिछले 26 मार्च को मिशेल ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल किया था। लेकिन उस पर अभी तक सुनवाई नहीं हो सकी है। मिशेल ने अपनी याचिका में कहा है कि उसका स्वास्थ्य पहले से ही खराब है। इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को भी आरोपी बनाया गया है।