अनुराग ठाकुर को चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड मिलने से गौरवान्वित हुआ हिमाचल : भाजपा

हमीरपुर । जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से नवाजे जाने पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर एवं समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी है।भाजपा नेता ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गई। गत दिनों पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा नई दिल्ली में चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से अनुराग ठाकुर को नवाजा गया। चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड समाज के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है, जिस पर अनुराग ठाकुर की कार्यप्रणाली बिल्कुल सटीक बैठती है। अब तो वे केंद्र सरकार में राज्यमंत्री हैं लेकिन सांसद रहते हुए उन्होंने जो योजनाएं अपने संसदीय क्षेत्र में चलाई और समाजसेवा के लिए शिक्षा, खेल व स्वास्थ्य क्षेत्र में जनता को लाभ पहुंचाया, उसी के परिणामस्वरूप आज अनुराग ठाकुर ने चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड प्राप्त करके हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह अवार्ड पाने वाले अनुराग ठाकुर देश के पहले सांसद हैं। अनुराग ठाकुर को यह अवार्ड उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की गई सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा, सांसद भारत एवं विश्व दर्शन और खेल महाकुंभ जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर देश के पहले ऐसे सांसद हैं, जिन्होंने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शुरू कर ग्रामीणों को घरद्वार पर मेडिकल चेकअप की सुविधा उपलब्ध करवाई, जिसके साथ नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाती हैं।वहीं सांसद भारत एवं विश्व दर्शन कार्यक्रम के तहत सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्र के होनहार बच्चों को देश व विदेश भ्रमण का अवसर प्रदान किया है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के लिए खेल महाकुंभ जैसा आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभा को एक नया मंच प्रदान किया है। इससे पूर्व भी अनुराग ठाकुर को वर्ष 2019 में सांसद रतन अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.