अब ट्रेनों में लगी आग को बुझायेगी फायर प्रूफ बॉल
झांसी। ट्रेनों में आग लगने की घटना होने पर आग पर काबू पाने के लिए रेलवे अब फायर एक्सटेंशन की जगह फायर प्रूफ बॉल का इस्तेमाल करेगा। इसकी शुरुआत मंडल की चम्बल एक्सप्रेस ट्रेन में लगाकर की गई है। जल्द ही सभी ट्रेनों में यह बॉल लगाई जायेगी।
रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में आग से बचाव और आग लगने की स्थिति में इस पर काबू के लिए फायर बॉल लगाए जा रहे हैं। इसके इस्तेमाल से आग पर जल्द ही नियंत्रण किया जा सकेगा। इसको ट्रेन के पावर कार में लगया जाएगा। उन्होंने बताया कि फायर बॉल के अंदर प्रैशरराइड मोनो अमोनियम फॉस्फेट भरी रहती है। आग के सम्पर्क में आते ही 70 डिग्री तापमान पर कुछ सेकंड के अंदर फायर बॉल फट जाएगी जिससे आग बुझ जाएगी। अभी उक्त बॉल चम्बल एक्सप्रेस में लगाई गई है लेकिन जल्द ही अन्य ट्रेनों में इसे लगाया जायेगा।