अमेरिका ने चीन को करंसी के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश किया घोषित

नई दिल्ली/वाशिंगटन । अमेरिका ने चीन को आधिकारिक तौर पर करंसी (मुद्रा) के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश (करंसी मैनिपुलेटर) घोषित किया है। चीन पर कारोबार में अनुचित लाभ लेने के लिए युआन का इस्तेमाल करने का आरोप अमेरिका ने लगाया है।
अमेरिका के इस कदम से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार के मोर्चे पर चल रहे टकराव (ट्रेड वार) के और गहराने की आशंका है। दरअसल अमेरिका ने चीन की ओर से अपनी करंसी युआन के मुकाबले सात के स्तर से नीचे रखने की अनुमति देने के बाद ये कदम उठाया है। 
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी वित्त विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर चीन को मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश निर्धारित किया है। साथ ही मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि इस फैसले के बाद न्यूचिन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से संपर्क करेंगे, ताकि चीन की ओर से अनुचित प्रतिस्पर्द्धा को रोका जा सके। गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में कहा था, ‘चीन अनुचित व्यापार गतिविधियों और मुद्रा की विनिमय दर में छेड़छाड़ करके अरबों डॉलर अमेरिका से लेता रहा है। उसका इरादा आगे भी इसे जारी रखने का है। यह एकतरफा कई साल पहले बंद हो जाना चाहिए था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.