अमेरिका ने हुआवेई कंनपी के लाइसेंस को 3 महीने का दिया विस्तार
वाशिंगटन । ट्रंप प्रशासन ने चीनी दूरसंचार कंपनी हुआवेई को अमेरिका में व्यापार करने के लिए उसके लाइसेंस की समय सीमा तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। हालांकि चीनी कंपनी ने इस छूट को खारिज कर दिया है।
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, हुआवेई ने कहा कि उसके साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस समय विस्तार से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। विदित हो कि अमेरिकी नियामक दूरसंचार क्षेत्र में नए नियम बना रहे हैं, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करने वाले नियमों को बेअसर किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने पिछले मई महीने में हुआवेई को काली सूची में डाल दिया था, लेकिन अमेरिका के ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क संचालित करने वाले ग्राहकों को असुविधा से बचाने के लिए व्यापार विभाग ने चीनी कंपनी के लाइसेंस की अवधि 90 दिनों तक बढ़ा दी है। इस दौरान हुआवेई अमेरिकी फर्मों से माल खरीद सकती है और यहां व्यापार कर सकती है।
हुआवेई ने सोमवार को कहा कि हाल में मिले लाइसेंस की सीमा में विस्तार से उसके कारोबार में किसी तरह से कोई अंतर नहीं आएगा। इस निर्णय से यह सत्य नहीं बदलेगा कि हुआवेई के साथ यहां भेदभाव किया जा रहा है। चीन सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि हुआवेई के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा।
दरअसल, हुआवेई अमेरिका के निशाने पर है,क्योंकि 5जी नेटवर्क के मामले में उसका सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी है। इस बीच दोनों देश कारोबारी जंग को विराम देने के लिए प्रयासरत हैं। लचीला रुख दिखाते हुए अमेरिका ने यह कदम उठाया है।