अमेरिका में एक दिन पहले मनाया जा रहा गुरु पूर्णिमा

लॉस एंजेल्स । अमेरिका के विभिन्न मंदिरों में गुरु पूर्णिमा पर्व एक दिन पहले सोमवार को मनाया जा रहा है। इस दिन मंदिरों में विशेष भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है।
विदित हो कि मंगलवार को खग्रास पूर्ण चंद्र ग्रहण की वजह से गुरु पूर्णिमा को एक दिन पहले मनाने का फ़ैसला किया गया है। इस बार अमेरिका में स्कूलों में छुट्टियों के कारण अभिभावकों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने बच्चों को मंदिरों में लेकर अवश्य पहुंचे। इस अवसर पर बच्चों से आग्रह किया जाता है कि वे परंपरा के अनुरूप अपने गुरु के चरणों में पुष्प अर्पित करें और उनका आशीर्वाद लें। अनेक मंदिरों में बच्चे सांस्कृतिक कार्यकर्मों में भी भाग ले रहे हैं। 
लॉस एंजेल्स में पैसादेना मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश राजगौर ने कहा कि चंद्र ग्रहण के दिन पूजा अर्चना और संगीत के कार्यक्रम आयोजित किया जाना शास्त्र के विरुद्ध है। इसलिए अमेरिका के सभी मंदिरों में एक दिन पहले सोमवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। यह धनु और मकर राशि में घटित हो रहा  है। 
उन्होंने कहा कि चंद्र ग्रहण  से नौ घंटे पूर्व सूतक लगने के कारण भोजन ग्रहण करना उचित नहीं है। इसके लिए बेहतर है कि लोग मंदिर आने की बजाए घर में भजन कीर्तन करें। 
उन्होंने कहा कि यह प्राचीन भारतीय परम्परा है और अमेरिका में पैदा हुए और वर्षों से रह रहे बच्चों को गुरु शिष्य परम्परा की कथाओं से अवगत कराना ज़रूरी है। यह परंपरा ऋषि व्यास के समय से चली आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.