अमेरिकी डेमोक्रेट सांसदों की पाकिस्तान को नसीहत

लॉस-एंजेल्स । अमेरिकी डेमोक्रेट सांसदों ने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि वह कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के खिलाफ कोई आक्रामक कार्रवाई करने से बाज आए। साथ ही यह भी सलाह दी है कि वे अपने क्षेत्र में अपने आतंकवादियों पर अंकुश लगाए।
विदित हो कि पाकिस्तान ने बुधवार को बदले की कार्रवाई के तहत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित कर दिया था और दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में कटौती किए जाने के आदेश जारी किए थे। 
भारत के हितैषी सिनेटर राबर्ट मेनेंडेज और कांग्रेस में निचले सदन ‘प्रतिनिधि सभा’ के वरिष्ठ सदस्य इलियट एंजेल ने एक संयुक्त बयान में  पाकिस्तान को  नसीहत दी है कि उसे भारत के ख़िलाफ़ बदले की कार्रवाई की सोच दिमाग से निकाल देनी चाहिए और अपनी सरजमीं पर आतंकवादियों को नियंत्रण में करना चाहिए।
राबर्ट मेनेंडेज सीनेट की विदेश मामलों की समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं, तो इलियट एंजेल प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष हैं। 
संयुक्त बयान में इन दोनों सदस्यों ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि भारत एक विशाल लोकतंत्रिक देश है और उसे अपने सभी नागरिकों को सम्मान सुविधाएं और अधिकार दिए जाने का हक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.