अलवर दुष्कर्म मामले में महाविद्यालय के छात्रों ने की पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग
कोटा । अलवर जिले के थानागाजी में दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार मामले शुक्रवार को राजकीय कला महाविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष पवन मीणा के नेतृत्व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपये मुआवजे की मांग की।
छात्रसंघ उपाद्यक्ष पवन मीणा ने बताया कि अलवर में दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना से पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस सरकार ने चुनाव को देखते हुए मामले को दबाने का प्रयास किया। पीड़ित पति पत्नी जब न्याय की गुहार लगाने थाने पहुचे तो उनकी कोई सुनवाई नही हुई, जबकि कानून का कार्य गरीबो की रक्षा करना ओर उन्हें न्याय दिलाना है लेकिन सरकार ने मामले को दबाने का प्रयास किया जिससे पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। दुष्कर्म के आरोपितोंको कड़ी से कड़ी सजा व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग की। छात्र नेता विनयराज सिंह ने कहा कि अलवर की दर्दनाक घटना में प्रशासन ने किसी प्रकार का ध्यान नही दिया। कांग्रेस सरकार ने चुनाव में नुकसान होने के डर से मामले को दबाया। गरीब जनता पर सरकार द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नही देने से प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के राजस्थान की जनता को सड़को पर उतारने को मजबूर होना पड़ेगा।