अशोकनगर के तत्कालीन दो पुलिस निरीक्षकों की रुकी वेतन वृद्धि, पांच को मिली निंदा की सजा
अशोकनगर । कार्य में लापरवाही बरतने पर जिले में पदस्थ दो तत्कालीन चर्चित पुलिस निरीक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने के साथ जिले में पदस्थ तीन निरीक्षकों की निंदा एवं दो उप निरीक्षकों के विभागीय जांच के आदेश किए गए हैं। पुलिस कप्तान पंकज कुमावत, पुलिस कार्य प्रणाली में कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त नजर आ रहे हैं।
पुलिस कप्तान पंकज कुमावत ने जिला मुख्यालय की कोतवाली में पदस्थ रहे तत्कालीन थाना प्रभारी के रूप में निरीक्षक के पद पर पदस्थ रहे महेश शर्मा एवं अनिल भदौरिया द्वारा उनकी सेवाओं के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर उनकी की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने मंगलवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि तत्कालीन निरीक्षकों की वेतन वृद्धियां रोकने के अलावा वर्तमान में पदस्थ तीन निरीक्षक थाना प्रभारी चंदेरी, थाना प्रभारी देहात एवं कोतवाली प्रभारी अशोकनगर के कार्य में लापरवाही बरतने पर निंदा की सजा दी गई है। इसी प्रकार उपनिरीक्षक रोहित दुवे के विभागीय जांच के आदेश के साथ उप निरीक्षक नीतू अहिरवार को कार्य में लापरवाही पर निंदा की सजा सुनाई गई है।