आईएमए फ्रॉड : करोड़ों का चूना लगाकर कंपनी प्रमुख मंसूर अली खान 8 जून को भाग गया दुबई

बेंगलुरु । करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आईएमए कंपनी का प्रमुख मंसूर अली खान 8 जून को दुबई भाग गया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। घोटाला सामने आने के बाद उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।
पुलिस के अनुसार, शहर के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंसूर खान 8 जून को एमिरेट्स फ्लाइट में सवार हुआ, जो उस दिन रात 8.45 बजे दुबई के लिए रवाना हुई। जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि देश से भागने से पहले उसने 20 करोड़ की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कराई थी।

आईएमए में अपने 9 लाख रुपए निवेश करने वाले मैसूरु निवासी 54 वर्षीय अब्दुल पाशा की गुरुवार शाम दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके सहयोगी ने उनकी मौत के लिए आईएमए फ्रॉड को जिम्मेदार ठहराया क्योंकि उसकी बेटी की अगले महीने शादी होनी थी।  
मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने कंपनी के ऑडिटर इकबाल खान को आगे की जांच के लिए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंपनी के तीन कार्यालयों को बंद कर दिया है और फरार आरोपी मंसूर खान की एक रेंज रोवर और एक जगुआर कार जब्त कर ली है। विशेष जांच दल ने फर्म के सात निदेशकों नावेद अहमद, अरशद खान, निजामुद्दीन, नासिर हुसैन, अनवर पाशा, वसीम और दादापीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
गुरुवार तक मंसूर खान की धोखाधड़ी का शिकार हुए तकरीबन 25,000 लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंसूर खान ने एक महीने पूर्व भूमिगत होने की योजना बनाई थी। इस बीच, गंगानगर के एक वकील मोहम्मद ताहिर ने पैसा जमा कराने वालों को न्याय दिलाने के लिए उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.