आईपीओ से 475 करोड़ रुपए जुटाएगी इंडियामार्ट, एक शेयर की कीमत 970-973 रुपये

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन मार्केट प्लेस इंडियामार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरमेश लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 24 जून से 26 जून तक खुलेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने शेयर के लिए प्राइस रेंज 970-973 रुपये प्रति शेयर तय की है। इंडियामार्ट ने कहा कि उसे उम्मीद है कि आईपीओ से कंपनी को 475 करोड़ रुपए जुटाने में मदद मिलेगी।इंडियामार्ट डॉट कॉम की ऑपरेटर इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड ने बुधवार को ऐलान किया कि कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (आईपीओ) के लिए सब्सक्रिप्शन 24 जून से 26 जून तक खुलेगा।

आईपीओ से कंपनी को 475 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

दरअसल इंडियामार्ट आईपीओ के माध्यम से 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 48.8 लाख शेयर जारी करेगी। शेयर के अपर बैंड प्राइस के हिसाब से इस आईपीओ से 475 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। इसके लिए कंपनी के शेयरों को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है। 

उल्लेखनीय है कि इंडियामार्ट के आईपीओ के प्रबंधन का काम आईसीआईसीआई, एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज और जेफरीज को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.