महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने वाहनों के दाम बढ़ाने का किया ऐलान

नई दिल्ली । देश की अग्रिणी वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा एक जुलाई से अपने एसयूवी वाहनों के दाम बढ़ाने जा रही है। 20.7 अरब डॉलर वाले महिन्द्रा समूह ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि वह अपने विभिन्न वाहन मॉडलों की कीमतों में 36,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। महिन्द्रा ने वाहनों के दाम बढ़ाने के पीछे भारत में सभी यात्री वाहनों में एआईएस 145 सुरक्षा मानक लागू होने का हवाला दिया है।महिन्द्रा की वे एसयूवी जिनकी कीमतों में अधिक बढ़ोतरी होगी उनमें, स्कॉर्पियो, बोलेरो, टीयूवी300 और केयूवी100 एनएक्सटी शामिल हैं। वहीं कंपनी के मुताबिक एक्सयूवी500 और मराज्जो के दामों में अधिक वृद्धि नहीं होगी।उल्लेखनीय है कि एक  जुलाई से लागू होने जा रहे एआईएस 145 सुरक्षा मानकों के तहत वाहनों में ड्राइवर एयरबैग, ड्राइवर और सह-चालक के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और ड्राइवर के लिए ओवर स्पीड अलर्ट सहित कई सुरक्षा सुविधाओं का शामिल किया जाना जरूरी होगा, जिससे वाहनों की लागत बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.