आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा : पांच लोगों की मौत, 50 घायल

आगरा। उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हुए हैं। उन सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा फतेहाबाद कट के पास हुआ। बिहार से यात्रियों को लेकर जयपुर जा रही स्लीपर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में बस में सवार छह वर्ष की बच्ची समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हुए है। घटना से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। इससे हाईवे पर वाहनों का भीषण जाम लग गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस एवं यूपीडा के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। , इनमें 20 लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई हैं।   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने बताया जांच में अभी तक यह स्पष्ट हुआ है कि बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान कराई जा रही है। वहीं, घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे मार्ग दुर्घटनाओं का एक्सप्रेस-वे बन चुका है। यहां पर आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। पिछलों दो-तीन माह के आकड़ों की बात करें तो 20 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.