आयुक्त ने चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए क्षेत्र पार्षद के साथ दादूमाजरा का दौरा किया; क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी

अमित सरोवर के तहत दद्दूमाजरा को जल्द मिलेगा जीर्णोद्धार तालाब

चंडीगढ़। अनिंदिता मित्रा (आयुक्त, नगर निगम चंडीगढ़)ने क्षेत्र पार्षद कुलदीप कुमार के साथ आज गांव दादूमाजरा में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथ क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं।
मुख्य अभियंता, समस्त अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता, एसडीई, एमसीसी के कनीय अभियंता, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों सहित संबंधित अभियंताओं की समस्त टीम के साथ आयुक्त का पैदल दौरा प्रातः 7.00 बजे शुरू हुआ | दौरे के दौरान आयुक्त ने एसई बी एंड आर को विभिन्न स्थानों (एप्रोच रोड दादूमाजरा गांव, दिल्ली दरबार, मकान नंबर 2271 दादूमाजरा कॉलोनी, वाल्मीकि मंदिर, आदि) पर दुकानों द्वारा अवैध विक्रेताओं और अतिक्रमणों को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दादूमाजरा कॉलोनी के बाजार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और वेंडरों को हटाने के निर्देश दिए | उन्होंने एसई, बीएंडआर को संबंधित विभाग से संपर्क करके फिरनी रोड के बीच बिजली के पोल (बाधा पैदा करने वाले) को शिफ्ट करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केंद्र (तालाब के पास), पार्क/हरित पट्टी (शौचालय के सामने) और खुली भूमि (रामलीला मैदान) के लिए अधिग्रहित भूमि के स्वामित्व की जांच कर पुष्टि की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य के चिकित्सा अधिकारी को नियमित रूप से पशु पकड़ने के अभियान चलाने और उन्हें गौशालाओं में स्थानांतरित करने के लिए कहा। उन्होंने एमओएच से दादूमाजरा गांव में शमशंघाट के पास कचरा फेंकने वालों का चालान करने को कहा | उन्होंने एसई, पीएच को तालाब के जीर्णोद्धार व दादूमाजरा गांव के शौचालयों के पास से अतिक्रमण हटाने को कहा | उन्होंने संबंधित अधिकारियों से फिरनी रोड के बाहर से अतिक्रमण हटाने और मामले को संबंधित विभाग के समक्ष उठाने को कहा |
आयुक्त ने एसई, बिजली को बंद स्ट्रीट लाइटों को बदलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम और आसपास के भवन का उपयोग किया जाए और स्टेडियम के खुले हिस्से के भूनिर्माण की योजना के अलावा कोचिंग स्टाफ, खेल गतिविधि सुविधाओं का प्रावधान शुरू किया जाए। उन्होंने एसई जन स्वास्थ्य को ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में सीवर लीकेज के लिए मकान मालिकों का चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दादूमाजरा कॉलोनी के ट्यूबवेल बूस्टर पंप में पानी की दुर्गंध की जांच करने को कहा | आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तृतीयक उपचारित जल लाइन बिछाकर डंपिंग ग्राउंड और अन्य पार्कों की चारदीवारी के साथ पार्क/हरित पट्टी के विकास के निर्देश दिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published.