आरा में एक थप्पड़ के प्रतिशोध में अपराधियों ने युवक को मार दी गोली
आरा । भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र के मीरगंज मुहल्ले में महज एक थप्पड़ के प्रतिशोध में बाइक सवार अपराधियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो युवकों को गोली मार दी थी। इसमें से एक युवक की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई जबकि दूसरा जीवन और मौत से जूझ रहा है।दूसरे का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
परिजनों ने घटना में शामिल तीन अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में इस बात का जिक्र किया गया है कि पल्सर बाइक पर सवार तीन लोग गोला की तरफ से गांगी पुल की तरफ जा रहे थे कि बाइक साइकिल सवार एक व्यक्ति से टकरा गई।
मीरगंज मुहल्ले के युवकों ने बाइक सवार लोगों से जबरन साइकिल सवार को इलाज के लिए पैसे दिलवाए थे और एक बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिया था। थप्पड़ के प्रतिशोध में पंद्रह मिनट के भीतर ही बाइक सवार अपराधियों ने दुबारा मीरगंज पहुंच युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में मीरगंज में रहने वाले बिहियां थाना के बासदेवपुर गांव निवासी बलिराम सिंह मारा गया जबकि दूसरा मोनू सिंह का इलाज फिलहाल चल रहा है। अपराधियों की अभी तक पहचान नही हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है।