आर्य हॉस्पिटल द्वारा वाडा टीम के साथ आगामी विश्व मानसिक स्वास्थय दिवस के उपलक्ष्य में, मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन सप्ताह का शुभारम्भ

चंडीगढ़:~आर्य हॉस्पिटल न्यूरो-साइकिएट्री सेंटर मनीमाजरा द्वारा, आगामी विश्व मानसिक स्वास्थय दिवस के उपलक्ष्य में, मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन सप्ताह का शुभारम्भ जी. जी. डी. एस. डी. कॉलेज सेक्टर-32 चंडीगढ़ के वादा (विक्ट्री अगेंस्ट ड्रग एडिक्शन – वी ए डी ए) क्लब की टीम के साथ वार्ता समारोह के रूप में किया गया। डॉ. अमित द्विवेदी (मनोवैज्ञानिक) द्वारा डॉ. निधि चड्ढा (सह प्राध्यापक – मनोविज्ञान विभाग) के नेतृत्व में उपस्थित वादा क्लब के सदस्य प्राध्यापक गण एवं छात्र समूह के साथ हुई वार्ता श्रृंखला में विभिन्न नशीले पदार्थों, उनके प्रकारों, उपकरणों एवं प्रणालियों तथा इनसे होने वाली स्वास्थ्य संबधी जटिलताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।साथ ही नशे की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की पहचान तदुपरांत उसके निदान के लिए प्रेरित करने एवं इस बीमारी के सन्दर्भ में पूर्वानुमानित व्यक्तियों के संरक्षण के लिए प्रभावी एवं क्रियाशील प्रणालियों, एवं वार्ता शैली पर भी चर्चा की गयी। कार्यक्रम का समापन डॉ. अर्जुन आर्य (मनोचिकित्सक) द्वारा नैदानिक विकल्पों की विस्तृत जानकारी के साथ साथ प्रेरणाप्रद सम्भाषण द्वारा किया गया। क्लब के सदस्यों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.