हाउसिंग बोर्ड चौंक के पास खुदे कई मौत के कुएं: सड़क चौड़ी करने के नाम पर बने मौत के कुएं

चंडीगढ़:~स्मार्ट सिटी बनाते बनाते प्रशासन ने सड़क चौड़ी करने के नाम पर जगह जगह मौत के कुएं खोद डाले जिसमें आज एक जेसीबी खुदाई का काम कर रही थी | खुदाई करते हुए बिजली की तारें काट दी तो वहां उसी स्थान पर रह रहे कुत्तों के झुंड में से एक कुत्ता उस तारों की चपेट में आकर करंट लगने से तड़पता हुआ मर गया ,उसे तड़पता देख उसके अन्य साथी कुत्तों ने जब उसे तड़पता देखा तो उसे बचाने के लिए जैसे ही उसके पास गए तो वो दो कुत्ते भी करंट की चपेट में आकर तड़पने लगे और जोर जोर से रोने जैसी आवाज निकालने लगे तो वहीं गुगगा माड़ी पर बैठे सेवादारों ने एक लाठी के सहारे कुत्तों को करंट से व मृत कुत्ते से जुदा किया | गनीमत रहा कि उसी रास्ते से आने जाने वालों ने जब यह देखा तो उन्होंने बाकि के आने जाने वालों को उस रास्ते जाने से रोक लिया नहीं तो बेजुबान के साथ किसी व्यक्ति की भी जान चली जाती |इस सड़क को चौड़ा करने की प्रशासनिक देरी के चलते तय समय से कहीं अधिक समय हो गया लेकिन कछुए की चाल चल रहा स्मार्ट सिटी के कार्यों में कोई फर्क नहीं पड़ा | यही नहीं ठीक इसी खुदाई के सामने बाजार को जाने वाली सड़क को इतने भयंकर तरीके से खोदा गया है कि वहां खड़े होकर देखने से वहां बह रहे सीवरेज के पानी का बहाव देख उसे मौत का कुआं कहना गलत न होगा | स्थानीय लोगों ने मांग की है कि चल रहे कार्य में तेजी लाई जाए व जल्द सभी मौत के कुओं को भरा जाए ताकि कोई अनहोनी न हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published.