इंद्रावती को बचाने के लिए पदयात्रा की मुहिम जारी

जगदलपुर । बस्तर की प्रमुख नदी इंद्रावती में आसन्न जल संकट को दूर करने के लिए जनजागरण के लिए शुरू की गई पदयात्रा की मुहिम शुक्रवार को भी जारी हैा पदयात्रियों का जत्था आज  नगरनार से लगे ग्राम उपनपाल पहुंचा। उपनपाल के बाद पदयात्री बेलगांव पहुंचे, यहां एनीकट से ठीक पहले भसकेल और इंद्रावती के संगम स्थल का निरीक्षण कर संपूर्ण स्थिति की जानकारी प्राप्त की। वर्तमान में इस समय भसकेल नदी से जल इंद्रावती में पर्याप्त मात्रा में पहुंच रहा है जो भालूगुड़ा स्टाप डैम के कारण बेलगांव तक भरा हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि इंद्रावती में जल संकट के समाधान के लिए जागरुकता लाने पदयात्रियों ने उपनपाल से नदी के साथ पदयात्रा की। पदयात्रियों को नदी के टेढ़े-मेढ़े कटाव व घनी झाडियों के मध्य से होकर चलना पड़ा। इस समय पदयात्रा का अगला चरण करणपुर के निकट भालूगुड़ा से शुरु होकर रामपाल बाघनपाल तक पहुंचेगा। यह पदयात्रा नगर के जागरूक लोगों व बचेका के माध्यम से इंद्रावती को बचाने के लिए और लोगों मेें जागरुकता लाने के लिए शुरू की गई है। इस पदयात्रा को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.