इजरायल ने भारत के साथ किया 5 करोड़ डॉलर का अनुवर्ती रक्षा करार

यरूशलेम । इजरायल की सरकारी कंपनी एयरो स्पेस ने भारतीय नौसेना एवं मझगांव डॉक लिमिटेड के साथ 5 करोड़ डॉलर का अनुवर्ती रक्षा करार किया है जिसमें मिसाइल प्रणाली  की आपूर्ति , ररखाव और अन्य सेवाएं शामिल हैं। यह जानकारी बुधवार को मिली।

.एयरो स्पेस के महाप्रबंधक बोआज लेवी ने कहा कि इस करार से उनके ग्राहकों की ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करने के लिए उनकी प्रणाली उन्नत होगी। विदित हो कि इजरायल भारतीय नौसेना के लिए मध्यम दूरी की मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति करेगा।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका, रूस  के बाद इजरायल भारत का तीसरा हथियार सबसे बड़ाहथियार आपूर्तिकर्ता है। दोनों देशों के बीच रक्षा एवं रणनीतिक संबंध दिनोंदिन मजबूत हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.