इन्विजीवल हैंड्स फाउंडेशन ने सिलाई कढ़ाई कोर्स पूरा होने पर स्टूडेंट्स को सौंपे सर्टिफिकेट्स

चंडीगढ़। बापू धाम कलोनी सैकटर 26 चंडीगढ़ में इन्विजीवल हैंड्स फाउंडेशन की ओर से गरीब परिवार की कन्याओं व महिलाओं के लिए चलाए जा रहे सिलाई कढ़ाई सेन्टर में एक बैच का साल का कोर्स पूरा होने उन्हें सर्टिफिकेट्स सौंपे गए। सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर प्रकाश पति व जे पी चौधरी उपस्थित रहे। इनके द्वारा ही लडकियों व महिलाओं को सर्टिफिकेट्स सौंपे गए। लडकियों व महिलाएं को इन्विजीवल हैंड्स फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे सिलाई सेंटर में सिलाई कढ़ाई सिखाया जाता है। इन्विजीवल हैंड्स फाउंडेशन के डायरेक्टर एलिशा मसीह ने बताया कि जब इन लडकियों व महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का कोर्स करते हुए एक साल पूरा हो जाता है तो इन सभी को सर्टिफिकेटस दिया जाता है और गरीब परिवारों की लडकियों व महिलाओं को उनकी संस्था के द्वारा उनको आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से इनकी मदद के लिए उनकी संस्था सदैव तैयार रहती है। कार्यक्रम में जान सुंदरम, सैमुअल कन्नन, बिनोद, मंसा राम, नैलशन, सैमुएल पाल, श्रीमति विमला प्रकाशपति, कुमारी, लक्षमी, बसंती, आदि सभी लोग सम्मिलित थे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम की शोभा को बढाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.