इस माह नौ दिन बंद रहेंगे बैंक
जोधपुर । अगर आपकों पैसों की जरूरत बैंक से पूरी करनी पड़ती है तो इस बात को ध्यान में रखें कि इस माह नौ दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा। त्योहारों के साथ साप्ताहिक अवकाश भी इसमें शामिल है।
अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में रक्षा बंधन और जन्माष्टमी समेत कई ऐसे त्योहार हैं जब बैंकों का अवकाश रहेगा। वैसे तो हर राज्य के हिसाब से बैंकों की छुट्टियां रहती हैं लेकिन इस महीने के करीब 8 दिन ऐसे हैं जब देश के अधिकतर बैंक एकसाथ बंद रहेंगे। उदाहरण के लिए 15 अगस्त को गुरुवार है लेकिन इस दिन स्वतंत्रता दिवस की वजह से देश के अधिकतर बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह 12 अगस्त यानी सोमवार को ईद-उल-जुहा (बकरीद) की छुट्टी है। यहां बता दें कि 4, 11, 18 और 25 अगस्त को रविवार है, ऐसे में इन चार रविवार को हमेशा की तरह बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 10 और 24 अगस्त को महीने का दूसरा व चौथा शनिवार है. इस दो दिन भी बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा 23 अगस्त को जनमाष्टमी की वजह से अधिकतर राज्यों के बैंक बंद रहेंगे।
10, 11 व 12 तथा 23, 24 व 25 अगस्त को एक साथ तीन तीन दिन तक बैंक बंद रहने से उपभोक्ताओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 10 अगस्त को दूसरा शनिवार है। 11 अगस्त को रविवार व 12 अगस्त को ईद है। इसी तरह 23 अगस्त को जन्माष्टमी 24 अगस्त को शनिवार व 25 अगस्त को रविवार होने से बैंक बंद रहेंगे। ये 6 दिन बैंक उपभोक्ताओं पर सबसे अधिक परेशानी का कारण रहेंगे। हालांकि बैंक अवकाश के दिन एटीएम से नकदी की निकासी की जा सकेगी।