उज्बेकिस्तान में भारतीय राजदूत संतोष ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
नई दिल्ली । उज्बेकिस्तान में भारत के राजदूत संतोष झा ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की। संतोष झा भारतीय विदेश सेवा(आईएफएस) के 1993 बैच के अधिकारी हैं।
राष्ट्रपति भवन में आईएफएस संतोष झा के अलावा भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) प्रो. कृष्णास्वामी विजय राघवन, पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) चंडीगढ़ के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार और अहिंसा विश्व भारती के अध्यक्ष आचार्य लोकेश मुनि ने भी अलग-अलग राष्ट्रपति कोविंद से भेंट की।