उप्र सरकार की कैबिनेट में होगा बदलाव, नए नाम हो सकते हैं शामिल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सरकार की कैबिनेट में बहुत जल्द बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कैबिनेट में रिक्त जगहों और परिवर्तित स्थानों को बदलने पर चर्चा अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। नए नाम को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है और इसकी तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री ने सब कुछ अपने नियंत्रण में रखा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार चलाने की शुरुआत करते ही जीरो टालरेंस की बात कही और मंत्री स्तर से आरक्षी स्तर तक इसको क्रियान्वयन में लाने की अपेक्षा की। सीएम योगी इसे स्थापित करने के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत बड़े अधिकारियों की कुर्सियों में भी फेरबदल किया और ईमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों को प्राथमिकता दी।
इसके साथ ही योगी ने पिछली सरकारों में बनी बड़ी परियोजनाओं की जांच भी शुरु करा दी है। गोमती रिवर फ्रंट, जेपी इंटरनेशनल बिल्डिंग जैसी जांच का आदेश दिया गया। प्रदेश सरकार के मंत्रियों को ही जांच का अधिकारी बना दिया गया। समय बीतने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस की नीति पर कुछ मंत्रियों ने पर्दा डालने की कोशिश की, जिसकी शिकायत भी मुख्यमंत्री तक पहुंची। कुछ मंत्रियों ने बड़े मामलों की जांच हाथ में आने पर समय बीतते हुए उसमें धीमी गति अपना ली। अभी तक जिसमें जांच रिर्पोट नहीं दे सके। इसी बीच कुछ मंत्रियों को पिछली लोकसभा में टिकट देकर सांसद बनने का सौभाग्य दे दिया गया। जिसके बाद उनके मंत्रालय विभाग खाली हो गए। इसी तरह से गठबंधन में चल रहे एक मंत्रालय को खाली करा लिया गया, उस मंत्रालय की जिम्मेदारी बतौर कार्यवाहक एक राज्यमंत्री उठा रहे हैं।