एग्जिट पोलों के परिणाम से भाजपाइयों में खुशी का माहौल
प्रयागराज। लोकसभा चुनाव के सातों चरण का मतदान रविवार को समाप्त हो गया और अब तमाम पार्टियों के प्रत्याशी गुणा-गणित कर अपने को विजेता घोषित कर 23 मई को होने वाले मतगणना की तैयारी में जुट गये हैं। जबकि कई एग्जिट पोल के परिणामों ने भाजपा की फिर से सरकार बनाने का दावा किया है। एग्जिट पोल के परिणामों से उत्साहित प्रयागराज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हनुमान जी का पूजन अर्चन कर प्रसाद भी चढ़ाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। एग्जिट पोल के परिणाम को भाजपा के पक्ष में देखकर भाजपा प्रयागराज महानगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता के नेतृत्व में सिविल लाइन हनुमान मंदिर पर पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया।
महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा कि यह राष्ट्रीयता एवं हिंदुत्व की विजय है। भारत की जनता ने विकास और ‘सबका साथ—सबका विकास’ भाजपा के उद्देश्य को अपना पूरा आशीर्वाद दिया, जिससे विश्व के सबसे महान नेता नरेंद्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री पद पर स्थापित होंगे और और उनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा। मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव का कहना है कि प्रयागराज से दोनों सीटें फूलपुर और इलाहाबाद की भाजपा के उम्मीदवार विजयी हो रहे हैं। इस अवसर पर विक्रमजीत सिंह भदौरिया, श्याम चंद, मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव, गौरीश आहूजा, संदीप चैहान, बरखा प्रकाश, सचिन जायसवाल, भानु प्रसाद तिवारी, अजय यादव, लक्ष्मण प्रजापति, अंशु सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।