एमसीसी ने शहर के स्कूलों में जागरूकता अभियान स्वच्छता की पाठशाला शुरू किया

चंडीगढ़। स्वच्छ चंडीगढ़ मिशन की दिशा में एक और कदम बढाते हुए नगर निगम ने आज शहर के स्कूलों में जागरूकता अभियान श्स्वच्छता की पाठशालाश् का शुभारंभ किया। कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने यह अभियान मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-16 से शुरू किया है। इसमें सतत अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण के संरक्षण के महत्व को युवाओं के मानस पटल छाप छोडने के उद्देश्य इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के माध्यम से माता.पिता और परिवार के अन्य वयस्क सदस्यों तक पहुंचें ताकि परिवार मिलकर अच्छी प्रथाओं को अपना सकें। नगर निगम ने आज से अपने आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की। नगर आयुक्त ने संकल्पना को साझा करते हुए कहा कि निजी स्कूलों सहित शहर के सभी सुंदर स्कूलों, 6ठी से 12वीं तक के छात्रों को इससे जोडा जाएगा।
सरकारी मॉडल स्कूल सेक्टर 16ए जहां स्कूली बच्चों को स्रोत स्तर पर अपशिष्ट पृथक्करण, एकल उपयोग प्लास्टिक और घरेलू खाद पर प्रतिबंध आदि पर सबक दिया गया। कार्यशाला के दौरान इंटरैक्टिव सत्रए वास्तविक जीवन के उदाहरणए वीडियोए प्रश्नोत्तरी और प्रतिज्ञा के माध्यम से प्रदर्शन आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.