एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची साक्षी मलिक

नई दिल्ली । रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक यहां चल रहे एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 65 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं। जबकि  चार अन्य भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट, अंशु, सोनम और प्रीत कौर क्रमशः 53 किग्रा, 57 किग्रा, 62 किग्रा और 72 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक मुकाबले के लिए उतरेंगी। साक्षी मलिक ने 65 किलोग्राम के सेमीफाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की नबीरा एसेनबेवा को 5-4 से हराया और अब वह स्वर्ण पदक मुकाबले में जापान की नाओमी रुइके के खिलाफ उतरेंगी। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान वीनेश फोगाट चैम्पियनशिप में 53 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। वह हालांकि कांस्य पदक की रेस में हैं जिसके लिए उन्हें वियतनाम की थी ली किएन से भिड़ना होगा। 57 किग्रा वर्ग में, अंशु ने किर्गिज़ गणराज्य स्थित ग्रेपलर नुरैदा अनारकुलोवा पर 11-1 के मामूली अंतर से जीत हासिल कर अंतिम चार में जगह बनाई, जहां जापानी पहलवान रिसाको कवाई ने उन्हें 10-0 से हरा दिया। वह अब कांस्य पदक मुकाबले के लिए उज्बेक सेवारा एशमूरतोवा का सामना करेंगी। दो बार के कैडेट विश्व चैंपियन सोनम ने क्वार्टर फाइनल में 2018 एशियाई कांस्य पदक विजेता कोरिया की हैबिट ली को 11-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उन्हें जापान की युकाको कवाई ने 5-2 से हरा दिया। अब वह कांस्य-पदक मुकाबले में किर्गिस्तान के ऐसुलु ट्येनबेकोवा का सामना करेंगी। प्रीत कौर गुरशरण (72 किग्रा) सेमीफाइनल में जापान की मेई शिंदो (12-1) से हारने के बाद अब कांस्य पदक मुकाबले में मंगोलिया की त्सेवग्मे एनखबयार का सामना करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.