हंगरी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची मनिका बत्रा

बुडापेस्ट। भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ(आईटीटीएफ) वर्ल्ड टूर हंगरी ओपन के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मनिका ने प्री क्वार्टरफाइनल में विश्व के 26वें नंबर की खिलाड़ी चेन जु यु को शिकस्त दी। क्वार्टरफाइनल में मनिका का सामना हिरानो मियु से होगा। मनिका ने तीन गेम से पीछे रहने और चौथे गेम में मैच प्वाइंट पर आने के बाद भी हिम्मत नहीं हारीं और यहां से वापसी करते हुए लगातार चार गेम जीत मैच अपने नाम किया। मनिका ने यह मैच 4-3 (9-11, 4-11, 7-11, 12-10, 11-9, 11-7, 14-12) से जीता। दूसरी तरफ, पुरूष वर्ग में गुणनसेकरन साथियान ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। साथियान ने वर्ल्ड नंबर-61 ईरान के नौशाद अलमियान को 4-0 (11-6, 11-6, 11-9, 11-2) से हरा प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के हरिमोटो टोमोकाजु से भिड़ंत पक्की की। साथियान पुरुष यगुल में सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में भी बने हुए हैं। यहां वे अचंता शरथ कमल के साथ हैं और इस जोड़ी का सामना हंगरी के एडम सजुडी और नांडोर इक्सेकी से शुक्रवार को ही क्वार्टर फाइनल में होगा। वहीं मनिका और शरथ को मिश्रित युगल में सेमीफाइनल में वॉकओवर मिल गया और अब वह जर्मनी के पैट्रिक फ्रानजिस्का और पेट्रिसा सोल्जा से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.