एसआईटी ने शुरू की नाभा जेल हत्याकांड की जांच

जेल प्रशासन और कैदियों के बयान दर्ज किए गए
चंडीगढ़ । पंजाब सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने गुरुग्रंथ साहिब बेअदबी कांड के आरोपित महिंद्रपाल सिंह बिट्टू की नाभा जेल में हत्या के मामले की जांच शुक्रवार को शुरू कर दी। एसआईटी ने आज नाभा जेल का दौरा कर दस से ज्यादा अधिकारियों एवं कैदियों के बयान दर्ज किए। इसी दौरान कोटकपूरा के नाम चर्चा घर में नाभा जेल में मारे गए महिंद्रपाल की अंतिम अरदास का आयोजन किया गया। पिछले सप्ताह पटियाला जिला के अंतर्गत आने वाली नाभा जेल में बंद गुरुग्रंथ साहिब बेअदबी कांड के मुख्य आरोपित महिंद्रपाल सिंह बिट्टू की उसके साथी कैदियों ने लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी थी। बिट्टू डेरासच्चा सौदा का अनुयायी था और उसे बेअदबी कांड में गिरफ्तार किया गया था। जेल में बंद बिट्टू की हत्या ऐसे मौके पर की गई जब इस मामले की जांच कर रही एसआईटी उसे जांच में शामिल करने तथा डेरा प्रमुख राम रहीम से पूछताछ करने की तैयारी में थी। महिंद्रपाल बिट्टू के परिजनों एवं डेरा प्रेमियों में तीन दिन तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया। पंजाब सरकार द्वारा इस हत्याकांड की जांच एसआईटी से करवाए जाने का ऐलान करने के बाद बिट्टू का अंतिम संस्कार किया गया। इसी दौरान बिट्टू हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी के प्रभारी पटियाला रेंज के आईजी ए.एस. राय तथा पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू अन्य अधिकारियों के साथ आज नाभा जेल पहुंचे। जहां उन्होंने बिट्टू के साथ और आसपास की बैरकों में बंद कैदियों से पूछताछ करते हुए उनके बयान दर्ज किए। एसआईटी प्रभारी ने खुद जेल प्रशासन तथा घटना वाले दिन जेल में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ की। यह पूछताछ करीब एक घंटा तक चली। इसके बाद एएस रॉय ने बताया कि एसआईटी की जांच लगभग पूरी होने के कगार पर है। बहुत जल्द नाभा जेल में हुई डेरा प्रेमी की हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। इसी दौरान पंजाब के कोटकपूरा स्थित डेरासच्चा सौदा के नाम चर्चा घर में शुक्रवार को महिंद्रपाल बिट्टू की अंतिम अरदास का आयोजन किया गया। इसके चलते आज सुबह से ही पंजाब पुलिस तथा पैरामिलिट्री के जवान डेरा परिसर में तैनात रहे। नाम चर्चा घर में महिंद्रपाल बिट्टू की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.