लुधियाना जेल में हिंसा : मंत्री रंधावा ने कहा- एक कैदी ने किया विद्रोह तो हुआ हंगामा

चंडीगढ़ । लुधियाना की केंद्रीय जेल में गुरुवार को कैदियों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद जेल मंत्री ने दावा किया है कि लुधियाना जेल में कैदियों के दो गुटों में कोई लड़ाई नहीं हुई बल्कि एक कैदी द्वारा विद्रोह किए जाने के बाद यह पूरी घटना हुई है। पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को लुधियाना में सिविल अस्पताल का दौरा करके घायल कैदियों व पुलिस कर्मियों से मुलाकात की। रंधावा जैसे ही सिविल अस्पताल पहुंचे, वहां उन्हें जेल में बंद कैदियों के परिजनों तथा शहर वासियों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने रंधावा के विरूद्ध नारेबाजी भी। इसके कारण जब तक रंधावा अस्पताल में रहे तो किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। जेल अधिकारियों, पुलिस तथा सिविल प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात के बीच रंधावा ने दावा किया कि लुधियाना जेल में कैदियों के दो गुटों में कोई लड़ाई नहीं हुई बल्कि एक कैदी द्वारा साथी की मौत के बाद विद्रोह किया गया। उसके बाद दूसरे कैदी भी उसके साथ लग गए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच लुधियाना के उपायुक्त द्वारा आज शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब की तीन जेलों में सीआरपीएफ तैनात किए जाने के बाद अब फिर से पंजाब की जेलों की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार से बातचीत की जाएगी। इसी दौरान लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष एवं लुधियाना के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने भी आज लुधियाना सिविल अस्पताल का दौरा करके कैदियों व पुलिस कर्मियों का हालचाल पूछा। बैंस ने इस घटना के लिए पंजाब सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उधर लुधियाना केंद्रीय जेल के अधीक्षक शमशेर सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डिवीजन नंबर सात पुलिस थाना में बीस कैदियों के विरुद्ध धारा 307, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने आदि समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।परिजनों का दावा, प्रताडऩा से हुई सन्नी की मौत लुधियाना की केंद्रीय जेल में पूरे फसाद की जड़ बने कैदी सन्नी सूद के परिजनों का दावा है कि सन्नी की मौत जेल में प्रताडि़त किए जाने के कारण हुई है। सन्नी सूद यहां एनडीपीएस एक्ट के तहत बंद था। उसकी संदिग्धावस्था में मौत के बाद यह पूरा हंगामा हुआ। सन्नी की बहन रेनू सूद ने दावा किया कि उसके भाई के शरीर पर कई जगह गहरी चोटों के निशान थे, जिससे साफ था कि उसके साथ जेल में मारपीट की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.