एससीओ में सुषमा की हो सकती है पाकिस्तानी विदेश मंत्री से मुलाकात
इस्लामाबाद । अगामी 21 मई से किर्गिस्तान में होने वाली संघाई सहयोग संगठन की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात हो सकती है। यह जानकारी अधिकारिक सूत्रों से मिली।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि दोनों विदेश मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे और इस बात की पूरी संभावना है कि वे आपस में और अन्य नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसी भी औपचारिक बैठक का कार्यक्रम नहीं है।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक और सुरक्षा समूह एससीओ की स्थापना साल 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने की थी। भारत और पाकिस्तान साल 2017 में इसके सदस्य बने।