ऑटो एक्सपो का शानदार आगाज, मारुति ने अपनी नई कार फुटरो-ई से पर्दा हटाया

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क II में ऑटो एक्सपो 2020 का शानदार आगाज हुआ है। इस एक्सपो में एक से बढ़कर एक करीब 70 नई गाड़ियों को लॉन्च किया जायेगा। हालांकि इस बार पिछली बार के मुकाबले कम कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। बुधवार को ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति ने अपनी कॉन्सेप्ट कार फुटरो-ई का अनावरण किया है। इसके अलावा कंपनी के ब्रेज्जा, ईग्निस, एस-क्रास के अपग्रेडेड वर्जन भी लॉन्च होंगे। साथ ही टाटा मोटर्स अपने टार नए प्रोडक्ट ऑल्ट्रोज ईवी, नैक्सन ईवी और ग्रेविट्स को शोकेस करेगी। वहीं, रैनाल्ट ट्रीब का नया वेरिएंट दिखाएगी।ई कांसेप्ट कार फुटरो-ई देखने में बेहद स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाली है। फुटरो-ई कॉन्सेप्ट कार के साथ मारुति ने मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में धमाकेदार शुरुआत की है। ये चार सीटर होगी। इसकी शुरुआती कीमत करीब 15 लाख होगी। इस अवसर पर कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल में संभल-संभल कर कदम बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि कंपनी को ऑटो सेक्टर में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद दिख रही है। ह्युंदई इंडिया ने टुसों का अपग्रेड वर्जन पर से पर्दा उठा दिया है जबकि इसका लॉन्च आने वाले दिनों में करेगी। नई टुसों में एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के साथ इंजन को भी अपग्रेड किया गया है। नई टुसों के पेट्रोल वेरिएंट में 2 लीटर का इंजन है जो 152वीएचपी पावर जेनरेट करता है जबकि इसके डीजल वेरिएंट में 185 वीएचपी पावर देने वाला 2 लीटर का इंजन लगा है। दोनों ही वेरिएंट में मैन्युअल गियर के साथ ऑटोमैटिक गियर के ऑप्शन दिेए गए हैं। माना जा रहा है कि ये मार्च में लॉन्च हो जाएगी। टुसों का सीधा मुकाबला जीप कंपस और होंडा सीआरवी जैसी गाड़ियों से है। किया मोटर ने अपनी दूसरी गाड़ी कार्निवल को लॉन्च कर दिया है। कार्निवल की कीमत करीब 25 लाख से 34 लाख रुपए है। ये एक एमपीवी सेगमेंट की गाड़ी है इसमें 7 सीट, 8 सीट और 9 सीट का ऑप्शन मिलेगा। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.