कर्नाटकः जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका ने मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली
बेंगलुरु । जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका ने शुक्रवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में एक सादे समारोह में अभय श्रीनिवास ओका को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उपमुख्यमंत्री डॉ.जी.परमेश्वर, राज्य के मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर, बेंगलुरु की महापौर गंगाम्बी मल्लिकार्जुन, जस्टिस नारायण स्वामी, एम राम जोयस, कर्नाटक के लोकायुक्त न्यायमूर्ति पी चिदंबरम, कर्नाटक राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष धीरेंद्र हीरालाल वाघेला, कर्नाटक के सूचना आयुक्त एन श्रीनिवास, कर्नाटक महिला आयोग की अध्यक्ष केजी नागलक्ष्मी बाई, राज्यपाल के विशेष सचिव रमेश, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार सचिव अंजुम परवेज, सचिव विजय महंत, राज्य पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक नीलमणि राजू, बेंगलुरु पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार भी उपस्थित थे।