कर्नाटक: कांग्रेस ने बुधवार को बुलाई विधायक दल की बैठक, बागी विधायक फिर सक्रिय

बेंगलुरु । कर्नाटक कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार और प्रदेश के ताजा सियासी घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए बुधवार को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक इस पराजय और पार्टी के भीतर बढ़ रहे असंतोष को देखते हुए बुलाई गई है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने इस सम्बन्ध में जारी पत्र में कहा है कि राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए 29 मई को शाम 6 बजे एक होटल में बैठक होगी। पत्र में तमाम विधायकों के साथ-साथ लोकसभा, राज्यसभा और विधान परिषद् सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। 
नतीजों के बाद कांग्रेस के अंदर से यह आवाज उठने लगी है कि इस खराब प्रदर्शन के लिए जेडीएस के साथ किया गया गठबंधन जिम्मेदार है इसलिए इस गठबंधन को खत्म किया जाए। हालांकि, शुक्रवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में कहा गया कि गठबंधन जारी रहेगा।  
पार्टी के विधायक रमेश जारकिहोली काफी समय से भाजपा के संपर्क में हैं और रविवार को भाजपा के दिग्गज नेता एसएम कृष्णा के आवास पर  रमेश जारकीहोली और डॉ. सुधाकर की बैठक हुई है, जिसके बाद से ‘ऑपरेशन क़मल’ की अटकलें तेज हो गई हैं।
इस बीच, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि हम जेडीएस के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएंगे। हम चाहते हैं कि राज्य में फिर से चुनाव हों क्योंकि वर्ष 2007 में जेडीएस के साथ सरकार चलाने का अनुभव काफी खराब रहा था।
उधर, एग्जिट पोल के सर्वे आने के बाद कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने कर्नाटक में पार्टी की हार का ठीकरा पार्टी नेतृत्व पर फोड़ते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को कटघरे में खड़ा किया था, जिसके बाद पार्टी ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कांग्रेस के बागी नेता पार्टी के लिए एकबार फिर से मुसीबत बने हुए हैं। रमेश जारकीहोली और डॉ. सुधाकर के साथ ही अन्य बागियों में बी नागेंद्र और महेश कुमठल्ली सहित अन्य नाम शामिल हैं। पूर्व में रमेश जारकीहोली कांग्रेस से नाराज कई विधायकों को लेकर काफी दिनों तक गायब रहे थे। चुनावों के नतीजों से पूर्व एग्जिट पोल के अनुमान आने के बाद से रमेश जारकीहोली फिर सक्रिय हो गए थे। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे की बात भी कही थी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.