कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव: अविनाश जाधव चिंचोली और कुसुमावती कुन्दगोल सीट से जीते
बेंगलुरु । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अविनाश जाधव ने कांग्रेस के सुभाष वी राठौड़ को हराकर चिंचोली विधानसभा उपचुनाव जीत लिया।
इस बीच, कुन्दगोल से कांग्रेस उम्मीदवार कुसुमावती चन्नबसप्पा शिवल्ली ने भाजपा के चिकनगौड़ा सिद्धानागौड़ा ईश्वरगौड़ा को हराकर इस सीट का उपचुनाव जीत लिया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा किया जाना बाकी है।
अविनाश के पिता और कांग्रेस के पूर्व विधायक उमेश जाधव के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद चिंचोली सीट रिक्त हुई थी, जबकि इस साल मार्च में मंत्री और कांग्रेस नेता सीएस शिवल्ली की मृत्यु के कारण कुंडगोल में उपचुनाव हुआ था।