कर्नाटक संकट पर देवगौड़ा ने कहा, गेंद अब स्पीकर के पाले में है
बेंगलुरु । जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने गठबंधन सरकार पर आये संकट पर कहा कि अब गेंद स्पीकर के पाले में है। पूर्व प्रधानमंत्री ने यहां मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आप मुझसे क्या आशा रखते हैं? विधानसभा स्पीकर का कार्यालय 11 विधायकों के इस्तीफे को देखेगा। अब गेंद स्पीकर के पाले में है, मुझे इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं पार्टी कार्यालय में आगामी निगम चुनाव सहित पार्टी के मामलों पर चर्चा करने के लिए आया हुआ हूं। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर बात करने से उन्होंने इनकार कर दिया। बता दें कि शनिवार को जेडीएस और कांग्रेस के 11 विधायक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार को इस्तीफे सौंपने उनके कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद गठबंधन सरकार गहरे संकट में है।