कर्नाटक संकट पर बोलीं भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे, स्पीकर एजेंट की तरह काम कर रहे हैं
मैसूरु । भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। वह शुक्रवार को तीसरे आषाढ़ के अवसर पर चामुंडी हिल की यात्रा के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं।
करंदलाजे पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के अगले मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रार्थना करने यहां आई हैं। वह मैसूर स्थित श्री चामुंडेश्वरी देवी मंदिर में 1001 सीढ़ियां चढ़कर दर्शन के लिए पहुंचीं।
उन्होंने कहा कि स्पीकर गठबंधन सरकार को बचा रहे हैं, हालांकि सरकार के पास जरूरी बहुमत नहीं है। जेडीएस और कांग्रेस नेता राज्यपाल, संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ जा रहे हैं। अब मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री के रूप में बने रखने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।